विद्युत सप्लाई बाधित होने से स्थानीय लोगो मे रोष
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।पूरे प्रदेश में प्रचंड गर्मी और बिजली कटौती से लोग परेशान है.अधिकारी दावे कर रहे हैं,कि यूपी में बिजली सप्लाई भरपूर हो रही है,लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो एवं छोटे कस्बेा मे पर्याप्त बिजली ना मिल पाने के कारण जनता आक्रोश मे है दिन और रात में हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।बिजली कटौती और कम वोल्टेज से सादुल्ला नगर और आस पास के लोग काफी समय से परेशान हैं इसे लेकर अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र पर जे ई को उपभोक्ता फोन करते है तो जल्दी उनका फोन नहीं उठता है जब एस डी ओ से दूरभाष द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया की अभी अगले पांच छः दिन तक विद्युत आपूर्ति मे बाधा रहेगी काम चल रहा है कर्मचारी कोई समाधान करने के बजाय समस्या बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते है यही वजह है,कि क्षेत्र की जनता में काफी नाराजगी है।