Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मैं निभा रही हूं मां का फर्ज अब है आपकी बारी – मेनका

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ

जीत का अंतर तय करेगा सुल्तानपुर का भविष्य – मेनका

सांसद मेनका ने आवाम से की अपील पहले करें 100 प्रतिशत मतदान फिर करें जलपान

मैंने कभी नहीं पूछा किसी की जाति और नाम सभी का किया है काम: सांसद मेनका

सुल्तानपुर।सुलतानपुर के लोगों के लिए अभी तक मैंने मां का फर्ज तो निभा दिया।अब बारी आपकी है की मां के सम्मान के लिए आप कितनी संख्या बल में घर से बाहर निकल कर भाजपा के कमल को वोट करते हैं।मां का सम्मान अब आपके हाथों में है। मैंने एक मां के रूप में अभी तक सुल्तानपुर के लोगों को अपना परिवार समझकर उन्हें संजोकर उनके दुख-सुख में हमेशा साथ रही। और एक मां की जो साया अपने बच्चों के ऊपर होनी चाहिए,विगत 5 वर्षों मैं उसी छाया के रूप में आप लोगों के ऊपर हमेशा हाथ रखकर खड़ी रही।आप मुझे दोबारा अपने सर पर हाथ रखने का मौका देंगे कि नहीं यह अब आपके ऊपर है।कहते हैं की जिंदगी में सब कुछ मिल जाता है लेकिन यदि एक बार आपके जीवन से मां का साया उठ गया तो वह दोबारा नहीं मिलता।अब आपको तय करना है कि वह साया आप अपने ऊपर बरकरार रखते हैं या नहीं। फिलहाल मेरी अपने सभी परिवार के लोगों से गुजारिश है कि वह 25 मई शनिवार को मतदान अवश्य करें।जिससे एक बार मैं फिर से मजबूत सांसद के रूप में मिल सकू। मैं वादा करती हूं कि विगत 5 वर्षों में जो मैं नहीं कर सकी वह मैं इस बार पूरी तरीके से करूंगी।क्योंकि पिछले कार्यकाल में कोरोना काल के चलते लगभग 2 वर्ष का समय कम मिला और काम ज्यादा था। जब कोरोना काल में लोगों ने अपने सगे संबंधियों को नहीं पूछा तब मैं दिल्ली से चलकर आई और आप लोगों के खाने पीने तक की व्यवस्था की।ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जिससे हमारे सुल्तानपुर के परिवार में किसी को भी ऑक्सीजन खाने पीने और दवाइयां की समस्या नही हुई। इस बार मैंने पूरे जिले को अच्छी तरीके से समझ लिया है और आप लोगों की निजी से लेकर सामाजिक समस्याओं से भी अवगत हो चुकी हूं।सिर्फ निराकरण करना ही अब मेरा काम है।अभी तक 80 हजार लोगों की समस्याओं का मैंने निराकरण करवाया है।कोशिश होगी कि भविष्य में आप लोगों के सामने कोई समस्या ही ना आए। फिलहाल एक बार फिर मैं सुल्तानपुर से चुनावी मैदान में हूं।और यह उम्मीद करती हूं कि लगातार आठ बार से सांसद होने के बाद अब नवीं ऐतिहासिक जीत सुल्तानपुर वासी मुझे अवश्य दिलाएंगे।जीत का अंतर भी ऐसा होगा कि वह देश की सबसे बड़ी जीत होगी।अंत में पूरे सुल्तानपुर के लोगों को एक मां का प्यार सभी फूले-फले और खुश रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.