Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतगणना की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी

मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा 14 – 14 टेबल पर होगी गणना , 03- 03 टेबल रहेगी रिजर्व – जिला निर्वाचन अधिकारी

बलरामपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढ़ग से सम्पन्न कराए जाने हेतु 04 जून को मतगणना की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर पर संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी गिरीश पाठक , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार उपस्थित रहें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मंडी समिति में लोकसभा सीट श्रावस्ती की 03 विधान सभावार बलरामपुर , तुलसीपुर , गैंसड़ी तथा लोकसभा सीट गोंडा की विधानसभा उतरौला तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के मतों की गणना दिनांक 04 जून को होगी। मतगणना हेतु समस्त तैयारिया युद्धस्तर पर जारी है। मतगणना स्थल पर विधान सभावार 14 – 14 टेबल लगाई जाएगी , जिन पर मतो की गणना होगी । इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा 03 – 03 रिजर्व टेबल , 01 – 01 रिटर्निंग ऑफिसर / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल होगी।उन्होंने बताया की मतगणना कार्य को निष्पक्ष , पारदर्शी , सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 420 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई हैं । मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न करा दिया गया है । द्वितीय रेंडमाइजेशन मतगणना के एक दिन पहले प्रेक्षक की मौजूदगी में होगा । प्रत्येक गणना टेबल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक , मतगणना सहायक , मतगणना माइक्रो आब्जर्वर , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगेंगे।मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण कल दिनांक 29 मई 2024 तथा द्वितीय प्रशिक्षण 01 जून को कराया जाएगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.