Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की गाड़ी ने चार को रौंदा दो की मौत, दो घायल

1 min read

रिपोर्ट – उत्तर प्रदेश प्रभारी- हंसराज शर्मा

गोंडा। कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले का जहूरपुर में एक्सीडेंट हो गया. इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी के काफिले से हुए एक्सीडेंट के बाद मौके पर कोई मौजूद नहीं था। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी का एयरबैग खुला और अंदर बैठे सभी लोग सुरक्षित थे। लेकिन वह सभी मौके से फरार हो गए।एक्सीडेंट के बाद पुलिस को दी गई शिकायत में रेहान की मां चंदा बेगम ने लिखा है कि 29 -6-2024 की सुबह लगभग 9 बजे मेरे लड़ेक रेहान, और भतीजा शहजाद,UP 41 AM 9088 सुपर स्पलेंडर से करनैलगंज जा रहे थे।इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी जिसका नंबर यूपी 32 HW 1800 तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए अपने दाहिने आकर मेरे भतीजे की मोटरसाइकिल के सामने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मौके पर गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। और मौके पर पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फॉर्च्यूनर को कब्जे में ले लिया गया है। फॉर्च्यूनर के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.