जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मतगणना के दौरान कार्मिकों के लिए समुचित पेयजल व्यवस्था , कूलर की समुचित व्यवस्था आदि के जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस एवं सुरक्षा बल , मतगणना स्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश होगा वर्जित – जिला निर्वाचन अधिकारी
बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष , स्वतंत्र , पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 04 जून को मंडी समिति में होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा लिया गया।इस दौरान उन्होंने विधान सभावार मतगणना टेबल , इंटरनेट कनेक्शन , पेयजल व्यवस्था , निर्बाध विद्युत आपूर्ति , मतगणना एजेंट के लिए कुर्सियों की व्यवस्था , बैरिकेडिंग व्यवस्था , प्रवेश एवं निकासी द्वार आदि का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना कार्मिकों , मतगणना एजेंट के लिए समुचित शीतल पेयजल की व्यवस्था , कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।मतगणना के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अतिरिक्त ट्रांसफर की व्यवस्था का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मतगणना को निष्पक्ष स्वतंत्र पारदर्शी रूप से कराए जाने हेतु सभी तैयारियां युद्धस्तर पर पूर्ण कर लिया गया हैं । सुरक्षा की दृष्टि के प्रवेश द्वार सहित मतगणना स्थल पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एवं पुलिस तैनात रहेगी।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक , अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।