अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर लाखों के जेवर समेत नगदी किया साफ
1 min readरिपोर्ट – राज कुमार विश्वकर्मा
छपिया (गोंडा) थाना क्षेत्र के मसकनवा चौकी अंतर्गत मिश्रौलिया कानूनगो गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर लाखों के जेवर समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया । पीड़ित विकास मिश्रा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने दिए गए तहरीर में बताया कि रात में परिजन खाना खाकर सो गए तभी अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते से घर में घुसकर दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखा दो जोड़ी सोने का चैन, दो जोड़ी सोने की अंगूठी, सोने की झुमकी, नथुनी, बिदीया, मटरमाला, सोने की सुई धागा, एक जोड़ी पायल समेत 28 000 रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए सुबह जब परिजन उठे तो देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था पीड़ित ने 112 पर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है। चौकी प्रभारी मसकनवा दिलीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है ।