भाजपा से कीर्तिवर्धन सिंह ने लगा दी हैट्रिक
1 min readरिपोर्ट-ब्यूरो चीफ बलरामपुर
राजा भैया के सिर बंधा ताज, फैसला हुआ
गोण्डा। गोण्डा लोकसभा क्षेत्र में दोपहर बाद से ही मिलते रूझान से जाहिर हो चुका था कि गोण्डा लोकसभा की सीट पर पुनः कीर्तिवर्धन सिंह जीत हासिल करेंगे, और शाम तक नतीजा मिलने बाद जहां पार्टी कार्यालय समेत पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखा गया, वहीं कार्यकर्ता व समर्थकों ने एक दूसरे को जीत की खूब बधाई दी। आज शहर में मिठाई व फूल मालाओं के दाम भी आसमान पर रहे। वहीं जीत सुनिश्चित होने पर प्रमाण पत्र लेने पहुंचे कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि यह मेरी नहीं गोण्डा की जीत है कि बाहरी प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखा दिया, साथ ही कहा कि जल्द ही गोण्डा नगर में रिंग रोड व सुभागपुर में फ्लाई ओवर बनाने का काम शुरू हो जायेगा।भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह को कुल 4, 74258 मत मिले तो उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा को 428034 मत प्राप्त हुए। जिसमें भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने श्रेया वर्मा को 46224 मतों से परास्त किया, वहीं बसपा के सौरभ को कुल 29429 मतों से ही संतोष करना पड़ा। जीत मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।जिलाधिकारी गोण्डा विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया।