बृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला (बलरामपुर) पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है , जिसके अनुक्रम में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं प्रकृति की रक्षा के लिए महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ रमाकांत वर्मा, प्राचार्य डॉक्टर एचडी वर्मा द्वारा महाविद्यालय के स्टाफ एवं बीएड छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में कई प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया और उनके द्वारा बताया गया की पर्यावरण संरक्षण करने से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम होती है और आक्सीजन की वृद्धि होती है जो मानव जाति व अन्य जातियों के लिए लाभदायक है और हम सब का कर्तव्य है की इसकी सुरक्षा स्वयं करे और अपने आस पास बृक्षारोपण अवश्य करे।इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ आर एस सिंह बछराज वर्मा , आफताब आलम, बीपी श्रीवास्तव, मंसाराम यादव, राजकुमार वर्मा, मन बहादुर वर्मा, श्रीकांत विमल,अंशु वर्मा, रीना वर्मा एवं बीएड छात्र-छात्राएं अर्चना पटेल, अनीता वर्मा, कामिनी यादव, शिवानी गुप्ता, खुशबू मौर्य, पुष्पा यादव रामू आदि उपस्थित रहे।