बाइक व कार की भिड़ंत में दो युवक हुए घायल
1 min readरिपोर्ट के के यादव
घायल युवकों को संयुक्त चिकित्सालय भेज गया
सिरौलीगौसपुर। दरियाबाद से महमूदाबाद सफदरगंज मार्ग के ग्राम अकबरपुर पेट्रोल पंम्प के पास बाइक व कार की भिन्डत में बाइक सवार दो युवक हुए घायल दोनों घायलों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर एम्बुलेंस से उपचार हेतु भिजवाया गया है।बताते चलें कि दरियाबाद महमूदाबाद सफदरगंज मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के पेट्रोल पंम्प के निकट बाइक व कार की भिडन्त में ग्राम गोढवा थाना सफदरगंज का सत्यम पुत्र पुरुषोत्तम व उसके साथ बाइक पर बैठा थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम अम्बरपुर निवासी बचन पुत्र पाले गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिन्हे ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस से उपचार हेतु संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर भिजवाया जंहा सत्यम का प्राथमिक उपचार कर हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं बचन का इलाज संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में चल रहा है।