रुदौली की बेटी ने NEET पास कर किया नगर का नाम रोशन
1 min readसंवाददाता – के के यादव
भेलसर/अयोध्या l रुदौली की छात्रा ने NEET परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर नगर के साथ साथ ज़िले का नाम रौशन किया रुदौली नगर के प्रतिष्ठित डॉ अमीर अब्बास की होनहार बेटी सरह हसन फात्मा ने NEET की परीक्षा में कुल 720 अंको में 675 अंक प्राप्त कर के एमबीबी एस प्रवेश के लिए कामयाबी हासिल की। आपको बताते चलें कि सरह हसन की बुआ डॉ सईद फात्मा ने 1972 में CPMT में सफलता प्राप्त कर रुदौली की पहली लेडी डॉ होने का गौरव प्राप्त किया था उन्हीं के दिशा निर्देशन में सरह ने कम्पटीशन की तैयारी की आज 52 साल बाद उनके परिवार में सरह हसन फात्मा ने सबका मान बढ़ाया। सरह हसन की माता डॉक्टर ज़ेबा जबी रूदौली की मशहूर डॉक्टर हैं इस अवसर पर परिजनों तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।