वैश्णो देवी मंदिर का दर्शन करने गए क्षेत्र के दो व्यक्तियों की आतंकी घटना में हुई मौत
1 min readरिपोर्ट ब्यूरो चीफ बलरामपुर
12श्रद्धालु घायल हो गए हैं जिनका उपचार जम्बू के अस्पताल में चल रहा
घटना की सूचना पर पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उतरौला विधायक ने ढांढ्स बंधवाया
उतरौला(बलरामपुर) जम्बू कश्मीर में श्री वैश्णो देवी मंदिर का दर्शन करने गए क्षेत्र के दो व्यक्तियों की आंतकी घटना में मौत हो गई,वहीं 12श्रद्धालु घायल हो गए हैं जिनका उपचार जम्बू के अस्पताल में चल रहा है।कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम नयानगर विशुनपुर के मजरा बनकटवा निवासी राजित राम व उनकी पत्नी शारदा देवी तथा बड़ा लड़का अनुराग वर्मा श्री वैश्णो देवी मंदिर का दर्शन करने के लिए विगत 4जून 2024को घर से निकले थे।रविवार की रात्रि में हुए आतंकी घटना में अनुराग वर्मा पुत्र राजित राम वर्मा 15वर्ष की मृत्यु हो गई है।जबकि घायल राजितराम वर्मा व शारदा देवी का जम्बू के अस्पताल में उपचार चल रहा है।घटना की सूचना पाते ही ग्राम वासियों में कोहराम मच गया।वहीं घर पर रहे राजित राम के सोलह वर्षीय पुत्री मोहनी देवी,बारह वर्षीय पुत्र आदित्य वर्मा तथा नौ वर्षीय शशिकान्त वर्मा का रो रोकर बुरा हाल है आलम यह है कि घर पर आने वाले लोगों के आंसू नही थम रहे हैं। ग्राम शाह पुर इटई के मजरा लाला डीह निवासी स्व० रमाकान्त वर्मा की पत्नी ऊषा देवी 45वर्ष व अंकिता वर्मा उर्फ काजल पुत्री स्व०रमाकान्त वर्मा 16वर्ष श्री वैश्णो दैवी दर्शन के लिए गए हुए थे जो आतंकी हमले में घायल हो गई हैं उपचार जम्बू के अस्पताल में चल रहा है।क्षेत्र के दो गांवो में घटी घटनाओं के परिजनों से एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार ,तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह,विधायक राम प्रताप वर्मा, लेखपाल मदन मोहन श्रीवास्तव ,अखिलेश वर्मा ने पीड़ितों के आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढ्स बंधवाया तथा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर सुधीर श्रीवास्तव,बहलोल नियाजी,राम प्रताप पहलवान,ग्राम प्रधान मुजाहिद रब्बानी खां,उमेश चन्द वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।