कीर्तिवर्धन उर्फ राजा भैया को मंत्री बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां
गैंडास बुर्जुग/बलरामपुर।लोकसभा गोण्डा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के पहली बार केन्द्रीय राज्यमंत्री बनने मंडल गैंडास बुर्जुग पर मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार मौर्य के नेतुत्व में गाजे बाजे व पटाखे फोड़कर जुलूस निकालकर खुशी मानते जय मां काली मंदिर पर लड्डू अर्पण कर हर्ष व्यक्त किया।विकास खंड गैडास बुर्जुग के कस्बे के जय मां काली मंदिर होते हुए जुलूस ऐलारा चौराहे पर भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने भांगड़े के साथ जूलूस निकालकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमन्त्री बनाएं जाने पर एक दुसरे को लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशियां मनाते हुए नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद व योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर विजयपाल वर्मा , वीरेंद्र वर्मा सहित भारी संख्या मे लोग भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।