आमने सामने मोटर साइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत
1 min readरिपोर्ट – राज कुमार विश्वकर्मा
छपिया /गोण्डा थाना क्षेत्र के तेजपुर निवासी प्रदीप वर्मा पुत्र शिव प्रसाद भोपतपुर बाजार में स्थित अपने निजी विद्यालय में जरूरी कार्य से जा रहा था। तभी भोपतपुर बाजार में गौराचौकी के तरफ से एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आ रहे प्रदीप के बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन व स्थानीय लोगों ने भोपतपुर बाजार में स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा युवक की हालत गंभीर होने पर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन व स्थानीय लोगों ने बाइक से टक्कर मारने वाले युवकों के गिरफ्तारी के लिए मसकनवा – गौराचौकी की मार्ग को लगभग दो घंटा जाम कर दिया। सूचना मिलते ही छपिया व खोड़ारे पुलिस पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। मौके पर गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा भी पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवारीजनों को ढाढ़स बधाया।थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि मृतक के पिता शिव प्रसाद के तहरीर पर सूरज पुत्र अवधेश, बालाजी पुत्र अवधेश, शिव गुप्ता पुत्र राम प्रकाश निवासी गौराचौकी थाना खोड़ारे के खिलाप विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य कार्यवाही की जा रही है।