आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लानगर परिसर मे आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर थानाध्यक्ष सादुल्लानगर बृजानंद सिंह तथा तहसीलदार उतरौला की उपस्थिति मे पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमे भारी संख्या मे हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु,थाना सादुल्लानगर क्षेत्र के सभी ग्राम सभा के प्रधान,सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं आस पास क्षेत्रो से आये हुए सम्मानितजन लोगो की उपस्थिति रही तहसीलदार द्वारा सभी को आपस मे भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थिति सभी लोगो को बताया गया की आप लोग बकरीद के त्यौहार को आपस मे मिल जुल कर मनाये कही भी किसी प्रकार की कोई असुबिधा होती है तो पुलिस को सूचित करें बकरे को खुले स्थान पर ना काटे उससे निकले हुए अपशिष्ट को खुले मे या कही इधर उधर नाले मे ना फेके,बकरे को गरीबो मे बाँटे जिससे आस पास रह रहे गरीब लोग भी अपना त्यौहार मना सके