दो मासूमों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
1 min readउतरौला(बलरामपुर ) गुरुवार को थाना गैंडास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत परानपुर में दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। परानपुर निवासी मोहम्मद अमजद के पांच वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाद व तीन वर्षीय मोहम्मद हमजा गुरुवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे घर के बगल स्थित पुराने तालाब के किनारे खेल रहे थे खेलते खेलते दोनों सगे भाई तालाब में डूब गये और किसी को पता भी नहीं चला, काफी समय बीत जाने के बाद परिजन दोनों बच्चों की तलाश करने लगे शाम करीब साढ़े चार बजे संदेह के आधार पर तालाब में खोज बीन शुरू किया तो देखा कि तालाब कि जलकुंभी में दोनों बच्चे फंसे हुए हैं।बाहर निकाला तो दोनों मृत अवस्था में थे घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी। गांव में जिसने भी दोनों मासूमों का शव देखा उनकी आंखों से आंसू नहीं रुके। बिना किसी कानूनी कार्यवाही के देर रात दोनों बच्चों के शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया गया।बता दें कि अमजद के यही दो ही पुत्र थे। दोनों के मरने के बाद अमजद का परिवार उजड़ गया हे।घटना की खबर फैलते ही लोगों का तांता लगा हुआ है।समाजवादी पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी मलिक एजाज व जिला अध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा बहलोल नियाजी ने घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिजनों के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया व परिवार वालों को ढांढस बंधाया।साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों की दूरभाष पर सपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी अरविंद सिंह से बात कराया।