Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

भारत विकास परिषद ने मनाया दसवां “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस”

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

बहराइच 21 जून। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद की सुहेलदेव शाखा व मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों,सदस्यों ने योग गुरु शैलेंद्र मोहन तिवारी के निर्देशन में योग शिविर के द्वारा अशोक गुप्ता के फार्म हाउस पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फार्म हाउस पर परिषद के सभी सदस्यों की आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागिता रही। योग गुरु के द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन कराकर योग से होने वाले लाभ का वर्णन किया गया। उपस्थित लोगों को योग कर निरोगी बनने के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद बहराइच शाखा के सदस्यों ने प्रतिदिन योग कर शरीर को निरोगी बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने अंकुरित अनाज ग्रहण किया इस अवसर पर शाखा के संरक्षक अजय ड्रोलिया, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, निकुंज केडिया उपाध्यक्ष, बैजनाथ रस्तोगी,जे पी सक्सेना, रितेश रस्तोगी,अनिल गोयल, श्रीमती संध्या गोयल, विनय सिंह बिसेन, सूर्य कमल, शिवराम यज्ञसैनी, दिनेश गुप्ता, जयप्रकाश गांधी, प्रखर मित्तल, संरक्षक राकेश रस्तोगी और काफी संख्या में भारत विकास परिषद एवं मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.