सरकारी योजनाओं में सेंधमारी कर रहे कोटेदार
1 min readब्रेकिंग न्यूज उतरौला
===============
सरकारी योजनाओं में सेंधमारी कर रहे कोटेदार।
सरकारी प्रतिबंधों के बाद भी चोरी करने से पीछे नहीं हट रहे तथाकथित कोटेदार।
ई पासिंग मशीन लगने के बावजूद नए तरीके से कर रहे राशन की चोरी।
कहीं राशन में ईंट व पत्थर रखकर करते हैं चोरी तो कहीं जूट के बोरे में तौलकर करते हैं खाद्यान की चोरी।
एक से दो किलो प्रति कार्ड में करते हैं कटौती।
जिम्मेदारों के मिली भगत से कोटेदार जमकर कर रहे भ्रष्टाचार।
उतरौला तहसील के ग्राम सभा मगईपुर का है ताजा मामला।