विकास कार्यों में जमकर धाँधली, लूट-घसोट का सिलसिला जोरों पर
1 min readरिपोर्ट -हंसराज शर्मा
पीले ईंटों से किया जा रहा खड़ंजे का निर्माण
रेहरा बाजार(बलरामपुर) सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला बलरामपुर जनपद के ब्लाक रेहरा बाज़ार अंतर्गत ग्राम पंचायत इटईअब्दुल्ला का है जहाँ पर पीले ईंटों से खड़ंजे का निर्माण किया जा रहा है।सरकार की लाख कोशिश के बाद भी विकास के कार्यों में जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैं।शिकायत करने करने के बाद भी ग्राम प्रधान व अधिकारी,कर्मचारी के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा है।सरकारी मानकों व नियमों को ताख पर रखकर अपनी मनमानी से काम करने के लिए प्रधान व कर्मचारी आतुर हैं।जब इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि खड़ंजे में प्रयुक्त पीले ईंटों को बदलवा दिया जायेगा किन्तु सोचने वाली बात यह है कि अधिकारी के कहने के बाद भी उस पर मिट्टी डालकर ढक दिया गया है।तो वहीँ खंड विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी को सूचना देने के बाद भी निर्माण कार्य में कोई बदलाव नहीं आया तथा यह कहा गया है कि इस कार्य का भुगतान नहीं किया जायेगा।जब मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर से बात की गयी तो उन्होंने जाँच कर उचित कार्यवाही करने को कहा है।अब सोचने और विचारने की बात यह है कि क्या ऐसे सरकार के मानसूबों को पानी फेरते नजर आएंगे अधिकारी व कर्मचारी या ऐसे होता रहेगा पीले ईट से निर्माण कार्य।