दुकान में घुसा तेज रफ्तार ट्राला,दो दुकानें क्षतिग्रस्त
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
हादसे में वाहन चालक सहित दो घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज नगर के मौर्य नगर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया,जिससे दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई तथा वाहन चालक समेत दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना रविवार की बीती रात्रि की बताई जा रही है। गनीमत इतनी थी कि रात्रि का वक्त होने के नाते दुकान बंद थी और मौके पर कोई मौजूद नहीं था,अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ लग गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना कर्नलगंज नगर के मौर्य नगर चौराहा के पास की है| बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्राला चौराहे पर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्राला पहले सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराया और फिर मकान के बाहर लगे टिन शेेड को तोड़ते हुए मकान में जा घुसा। ट्राले की बॉडी मकान की छत से टकरायी तो तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गयी। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस दुर्घटना मे चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि रात होने की वजह से पूरा क्षेत्र सुनसान था अन्यथा किसी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्राले को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।