जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर
प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लाए शतप्रतिशत प्रगति जिलाधिकारी
राजस्व वादों के निस्तारण में लाए तेजी तथा आय , जाति ,निवास प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा में बनाए जाना करे सुनिश्चित – जिलाधिकारी
बलरामपुर।मासिक कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रक्ट सभागार में संपन्न हुई।इस दौरान उन्होंने जीएसटी , परिवहन विभाग, नगर पालिका , खनन विभाग , बैंक , पीडब्लूडी , मंडी समिति, स्टांप एवं पंजीयन विभाग , आबकारी विभाग , बाट- माप आदि विभागों द्वारा वसूले जा रहे राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की।उन्होंने निर्देश दिए की सभी विभाग प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाते हुए मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रगति करें।उन्होंने कम राजस्व वसूली पर सचिव मंडी समिति को स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने कहा की तहसीलों में राजस्व वादों के निस्तारण तेजी लाए । 03 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वाद लंबित न रहे , प्राथमिकता के साथ 03 वर्ष से पुराने राजस्व वादों का अभियान चलाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने तहसीलों के 10 बड़े बकायादारों के विरुद्ध कुर्की आदि की कार्यवाही किए जाने, आय, जाति ,निवास प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के भीतर बनाए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने रियल टाइम खतौनी , ई खसरा ,चकबंदी वादों का निस्तारण , वरासत आदि की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक प्रदीप कुमार , समस्त एसडीएम, तहसीलदार , जिला आबकारी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।