धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश कर रहे अराजकतत्व.ग्रामीण
1 min readअराजकतत्वों पर कार्यवाही करने में फिसड्डी धानेपुर पुलिस.ग्रामीण
संवाददाता – ब्यूरो चीफ गोण्डा
धानेपुर(गोण्डा) आपको बता दें की गोण्डा जनपद के थाना धानेपुर अन्तर्गत ग्राम सभा उजैनीकला के मजरे भगनपुरवा में लोगों के मुताबिक सैकड़ों वर्षों से जिस स्थान पर मोहर्रम के पर्व में हिंदू मुस्लिम एकता व भाईचारे के साथ ताजिया रखा जाता था। उसमे कुछ बाहरी अराजकतत्व धार्मिक उन्माद पैदा कर माहौल बिगड़ना चाहते हैं।और हिंदू मुस्लिम के बीच विवाद उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे ताजियादार काफी परेशान हैं ताजियादारों का कहना है कि कुछ दिन पहले अराजकतत्वों द्वारा विवाद पैदा करने के लिए चबूतरे को तोड़ दिया गया था।जिसके बाद शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस द्वारा अपने देखरेख में उक्त चबूतरे का मरम्मत कराया गया था। आज उसी चबूतरे पर ताजिया रखवाने में पुलिस पीछे हटती दिखाई दे रही है।क्या मामला है जिससे पुलिस सही कामों में रुचि नहीं ले रही है? किस सफेदपोस या अधिकारी के डर से पुलिस अराजकतत्वों पर कार्यवाही करने में फिसड्डी साबित हो रही है।दर्जनों ग्रामीणों ने अराजकतत्वों पर कार्यवाही मामले का समाधान करने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।