राहत शिविरों पर मेडिकल टीम रहे मुस्तैद, मोबाइल मेडिकल टीम भी निरन्तर भ्रमण कर करते रहे देखभाल-जिलाधिकारी
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ
श्रावस्ती, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने प्रातःकाल से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील भिनगा के अंतर्गत किसान इंटर कालेज लक्ष्मण नगर में बनाये गये बाढ़ राहत शिविर में जाकर बाढ़ पीड़ितो एवं उनके परिवारों, बच्चों व बुजुर्गों में मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होने राहत शिविर में बसे ग्राम वासियों, बाढ़ पीड़ितों, उनके परिवारों, महिलाओं एवं बच्चों से मिलकर सीधा संवाद किया और उनका दुःख दर्द सुना तथा हर सम्भव मदद प्रदान करने का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होने बाढ़ पीड़ितों के लिए नाश्ते में बिस्किट आदि राहत सामग्री वितरित कराने का निर्देश दिया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत शिविरों पर मेडिकल टीम मुस्तैद रहे तथा मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा निरन्तर भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों की देखभाल करते रहे।जिलाधिकारी के बाढ़ क्षेत्रों का जायजा लेने के दौरान सम्बन्धित उपजिलाधिकारी गण तथा राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।