Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सीज 17 वाहनों को नीलामी प्रक्रिया में किया गया नीलाम

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर

तुलसीपुर(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत एमवी एक्ट में सीज 17 वाहनों को नीलामी प्रक्रिया द्वारा ₹ 1,98,000 (01 लाख 98 हजार रु0) में नीलाम किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद बलरामपुर के थाना तुलसीपुर में कई वर्षों से पड़े 207 MV ACT वाहनों को चिन्हित करा कर सूची बनवाई गई तथा उन सभी वाहनों को थाना परिसर में एकत्रित कर परिवहन विभाग के सक्षम प्राधिकारी (टेक्निकल) के द्वारा उनकी कीमत का मूल्यांकन कराया गया व नीलामी प्रक्रिया के लिए न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर द्वारा जारी आदेश के क्रम में उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह तुलसीपुर द्वारा नायब तहसीलदार शिवेन्द्र कुमार पटेल को वाहनों की निलामी हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया । उक्त के क्रम में नायब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर द्वारा कार्य योजना बनाकर चिन्हित किए गए कुल 17 वाहनों (15 – मोटरसाइकिल, 1- क्वाईलिस, 1- जीप सहित) के नीलामी के लिए दिनांक 11.07.2024 नियत की गई तथा नीलामी की सूचना व दिनांक को समाचार पत्रों में प्रकाशित करा कर प्रचार प्रसार किया गया। आज दिनांक 11.07.2024 को थाना तुलसीपुर परिसर में नीलामी प्रक्रिया हेतु बोली लगाने के लिए कुल 10 व्यक्तियों द्वारा संबंधित दस्तावेज के साथ नीलामी प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराकर प्रतिभाग किया गया।मजिस्ट्रेट शिवेन्द्र कुमार पटेल (नायब तहसीलदार) द्वारा व वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रवण चन्द सिंह तुलसीपुर तथा अन्य कर्मचारियों की उपस्थित में नीलामी प्रक्रिया का विधिवत संचालन करा कर अलग-अलग वाहनों के लिए बोलिया लगवाई गई जिसमें सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले फर्म, व्यक्ति को संबंधित वाहनों को आवंटित कर नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई गई । इस तरह कुल 17 वाहनों (15 दो पहिया व 02 चार पहिया वाहनों को 1,98,000 रुपये में नीलाम किया गया l

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.