पुलिस टीम ने 02 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
तुलसीपुर(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर अशोक सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.07.2024 को थाना तुलसीपुर के उप निरीक्षक विपुल पाण्डेय मय हमराह कास्टेबल अमित कुमार, कास्टेबल राजन ठाकुर, पुलिस टीम के द्वारा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 171/24 धारा 115(2)/351/352(2)/308(5) BNS व 3(1)(द)(ध)/3(2)(Va) sc/st act से सम्बन्धित अभियुक्तगण प्रभात गोस्वामी पुत्र गुलाबचंद भारती नि0 देवीपाटन थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर , नकुल कश्यप पुत्र स्व0 गंगासागर कश्यप निवासी पुरानी बाजार थाना तुलसीपुर बलरामपुर को जुगलीपुर मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण प्रभात गोस्वामी पुत्र गुलाबचंद भारती निवासी देवीपाटन थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, नकुल कश्यप पुत्र स्व0 गंगासागर कश्यप निवासी पुरानी बाजार थाना तुलसीपुर बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।