Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के आवास पर पृर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रेया ने अपने कार्यकर्ताओं से मिलाकर किया उनका उत्सवर्धन

1 min read

संवाददाता – रक्षाराम यादव

उतरौला (बलरामपुर) आपको बता दें कि गोंडा लोकसभा से सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने अपने पूरे दमखम के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और जनता का सहयोग काफी रहा किन्हीं कारणों से सपा के श्रेया वर्मा चुनाव हार गई थी परन्तु अब वे अपना दमदारी दिखाते हुए अपने कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना चालू कर दी हैं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व उतरौला विधानसभा से दो जगह से जिला पंचायत सदस्य रामदयाल यादव के आवास पर पहुंचकर बुलाई गई बैठक में अपने कार्यकर्ताओं से हार की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन भी किया। श्रेया वर्मा ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि 2024 का लोकसभा चुनाव भले ही हम हार गए हो लेकिन 2027 के विधानसभा चुनाव में हम अपनी पूरी दमदारी से पार्टी के साथ-साथ हैं और कार्यकर्ताओं को 2027 विधानसभा में अभी से लग जाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, विधानसभा महासचिव अनिल कुमार गौतम, विधानसभा उपाध्यक्ष रक्षा राम यादव, पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी एजाज मलिक नगर उतरौला ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महेश यादव व समाजवादी पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.