पुलिस टीम ने पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
महराजगंज(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश कुमार तिवारी थाना महाराजगंज तराई एवं SOG प्रभारी सत्येन्द्र बहादुर सिंह मय टीम के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.07.2024 को थाना महराजगंज तराई पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 96/2024 धारा 325 BNS 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त आकाश पुत्र राजेश पटेल निवासी ग्राम कठार थाना धनहा जिला पश्चिम चम्पारण राज्य बिहार को पुरानी कचहरी तहसील गेट के बगल से गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।