*टिकैतनगर क्षेत्र में अज्ञात लाश मिलने से मचा हड़कंप*
*टिकैतनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद*
संवाददाता – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। टिकैतनगर के अंतर्गत ग्राम मझेला के नए श्मशान घाट के ठीक सामने, मंगलवार प्रातः संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर टिकैतनगर थाना प्रभारी सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।सूत्रों के मुताबिक मृतक की पहचान अरविंद कश्यप क़े नाम से की जा रही है, लेकिन घर वाले अभी उस लाश को पहचान नहीं पा रहे हैं, क्योंकि डेड बॉडी पूरी तरह सड़ चुकी है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत पता चल सकेगा, तब तक शव को पीएम के लिए बाराबंकी भेजा दिया गया है।