जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं कृषि संबंधित विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
शासन द्वारा दिए गए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करते हुए कृषि कल्याण योजनाओं से कृषकों को करें लाभान्वित – जिलाधिकारी
सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में विशेष प्रयास करते हुए सब्सिडी का दिए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं कृषि संबंधित विभाग उद्यान विभाग, गन्ना विकास विभाग , मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग द्वारा संचालित कृषि कल्याण योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए कृषि कल्याण योजनाओं से कृषकों को लाभान्वित किए जाने का निर्देश दिया। पशुपालन विभाग द्वारा संचालित 1962 मोबाइल वेटनरी यूनिट का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने का निर्देश दिया।उद्यान विभाग द्वारा संचालित सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में विशेष प्रयास करते हुए सब्सिडी का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान सीडीओ संजीव कुमार मौर्य, उपनिदेशक कृषि नरेंद्र कुमार,जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।