जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
विशेष अभियान चलाए हुए होम टू होम सभी बच्चों का वजन एवं लंबाई माप करते हुए बच्चो में कुपोषण करे दूर – जिलाधिकारी
पूरी पारदर्शिता से हो पोषाहार वितरण , अनियमितता पाए जाने होगी कड़ी कार्रवाई – जिलाधिकारी
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाए जाने को चलाए जा रहे सक्षम आगनवाड़ी केंद्र , हॉट कुक्ड मिल,पोषण ट्रैकर , अनुपूरक पुष्टाहार वितरण, एनआरसी में अति कुपोषित बच्चों का इलाज , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इंसेंटिव एवं ट्रेनिंग आदि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की विशेष अभियान चलाकर होम टू होम बच्चो का माप एवं वजन करते हुए कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए पोषाहार का लाभ देते हुए कुपोषण दूर किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा की पोषाहार वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ हो, पोषाहार वितरण में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।निर्माणधीन आगनवाड़ी केंद्र को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने विकासखंड वार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ट्रेनिंग कराए जाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने विभागीय कार्य में लापरवाही पर सीडीपीओ हरैया सतघरवा को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।