Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मार्कड्रिल कर आग से सुरक्षा व बचाव को लेकर बच्चो को किया गया जागरूक

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

डायरेक्टर सैफ अली ने बच्चों को आग से बचाव के उपाय की दी जानकारी

उतरौला(बलरामपुर) कस्बे के टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सैफ अली के निर्देशन में विद्यालय परिसर में अध्यापकों द्वारा मार्कड्रिल कर बच्चों को आग से सुरक्षा व बचाव को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान प्रशिक्षित अध्यापकों ने छात्र छात्राओं को घरेलू अन्य उपकरण के प्रयोग का प्रदर्शन कर आग जैसे आपदा से बचाव, आग बुझाने वाले गैस उपकरण को प्रयोग करने की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डायरेक्टर सैफ अली ने बच्चों को आग से बचाव के उपाय की जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें। यह न सोचें कि कोई दूसरा इसकी सूचना पहले ही दे चुका होगा |
आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी (फायर अलार्म) को सक्रिय करें, फिर बहुत जोर से “आग-आग” चिल्लाकर लोगों को सचेत करें। चेतावनी कम शब्दों में ही दें, नहीं तो लोगों को घटना की गंभीरता समझने में ज्यादा समय लग जायेगा।आग लगने पर लिफ्ट का उपयोग न करें ,केवल सीढ़ियों का ही प्रयोग करें, धुएँ से घिरे होने पर अपने नाक और मुँह को गीले कपडे से ढँक लें।अगर आप धुएं से भरे कमरे में फँस जाएं और बाहर निकलने का रास्ता न हो ,तो दरवाजे को बंद कर लें ,और सभी दरारों और सुराखों को गीले तौलिये या चादरों से सील कर दें, जिससे धुआं अंदर न आ सके।
अगर आग आपकी अपनी ईमारत में लगी है ,और आप अभी फंसे नहीं हैं तो पहले बाहर आएं और वहीं रूककर अग्निशमन सेवा को घटना की सूचना दें। अपने घर और कार्यालय में स्मोक (धुआं) डिटेक्टर अवश्य लगाएं क्योकि अपनी सुरक्षा के उपाय करना सदैव ही बेहतर और अच्छा होता है। निश्चित अंतराल पर इमारत में लगे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, पानी के स्त्रोत ,सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली,अग्निशामक की जांच करवाते रहें। अपने आस पास लगे अग्निशामक की तारीख जांच लें। ध्यान दें की समय समय पर उसकी सर्विसिंग हो और उसमे आग बुझाने वाले गैस अथवा केमिकल को बदला व भरा जाए। अग्निशामक यन्त्र का प्रयोग कब और कैसे करना है ,इस बारे में अवश्य जाने और लोगों को भी इसकी जानकारी दें। इमारत की समिति को हर छह महीने में अग्निशमन अभ्यास कराना चाहिए। घटनास्थल के नज़दीक भीड़ न लगने दें ,इससे आपातकालीन अग्निशमन सेवा और बचाव कार्य में बाधा होती है। यदि आपके कपड़ो में आग लग जाए तो भागे नहीं ,इससे आग और भड़केगी। जमीन पर लेट जाए और उलट पलट(रोल) करे। किसी कम्बल ,कोट या भारी कपडे से ढक कर आग बुझाएं। अगर आप आपातकालीन सेवा और अग्नि सुरक्षा में प्रशिक्षित नहीं हैं ,तो आग में फँसे लोगों को निर्देश न दें। ऐसा करके आप उन्हें भ्रमित या गुमराह कर सकते हैं ,जिससे किसी की जान भी जा सकती है। भारी धुंआ और जहरीली गैस सबसे पहले छत की तरफ इकट्ठा होती है, इसलिए अगर धुआं हो तो ज़मीन पर झुक कर बैठें। प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह अध्यापक राशिद रिजवी,अनिल कुमार गुप्ता ,कामेश्वर दत्त तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.