जिलाधिकारी ने किया नगर पालिका द्वारा संचालित गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गौ संरक्षण केंद्र पर संरक्षित गोवंश के किए हरे चारे की समुचित व्यवस्था , पशु चिकित्सक द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का दिया निर्देश
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा सिरसिया में संचालित गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। गौ संरक्षण केंद्र पर 86 गोवंश को संरक्षित किया जा रहा हैं।जिलाधिकारी ने गौ संरक्षण केंद्र पर हरा चारा , पेयजल व्यवस्था, गोवंश को चिकित्सा सुविधा आदि का जायजा लिया तथा विभिन्न रजिस्टर का अवलोकन किया।उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र पर साफ सफाई , हरे चारे की समुचित व्यवस्था एवं पशु चिकित्सक द्वारा गोवाशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर मुख्य पशुचिकत्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।