खेत मे लगे कटीले तारो में दौड़ाए गए करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत
1 min readसंवाददाता – गोल्डन कुमार सिंह
बाराबंकी।खेत मे लगे कटीले तारो में दौड़ाए गए करंट की चपेट में आ कर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक माँ बाप का इकलौता बेटा था। युवक की हुई मौत से घर वालो के साथ साथ पूरे गाँव में मातम का माहौल हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मजरे औलियापुर का है। जहां आज शुक्रवार की भोर दिनेश वर्मा पुत्र रवि वर्मा 19 वर्षीय खेत मे तुलसा का बेसार लेने गया था। वही पास में ही कोटेदार घनश्याम उर्फ मनोज वर्मा पुत्र रामदीन निवासी लालपुर मजरे औलियापुर ने अपनी फ़सल की सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तारो में एलटी लाइन पोल से करंट प्रवाहित कर रखा था। जिसकी चपेट में आकर रवि वर्मा गंभीर रूप में घायल हो गया।सूचना पर पहुंचे परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने रवि को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवि घर का इकलौते पुत्र था जिसकी मौत से परिजनों का जहां रो रोकर बुरा हाल है वही पूरे गाँव मे भी मातम पसरा हुआ है। सफ़दरगंज थाना प्रभारी ने हुए इस घटना को लेकर बताया कि परिजनों ने खेत मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।