Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

संदिग्ध परिस्थितियों में केले के खेत में मिला युवक का शव

1 min read

संवाददाता – शैलेन्द्र सिंह पटेल

सूरतगंज, बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला के ग्राम बैशनपुरवा से दौलतपुर जाने वाले मार्ग से उत्तर साइड की ओर 100 मीटर की दूरी पर विपिन तिवारी के केला के खेत में संदिग्ध अवस्था में शुक्रवार को दोपहर के समय शव दूसरे खेत में पानी लगा रहे किसान को दिखा युवक की पहचान करने के लिए ग्रामीणो को जानकारी किसान द्वारा दी गई एकत्रित ग्रामीणों के द्वारा 112 पर कॉल कर पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही थाना मोहम्मदपुर खाला प्रभारी अनिल सिंह आनंन फानन में अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा जायजा लेते हुए मृतक की छान बीन सूरु कर दी गई।
मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास नशे के इंजेक्शन डिस्पोजल के सहित बीड़ी रुमाल गाड़ी की चाबी डायरी बरामद हुई जिस डायरी को देखकर घरवालों को पुलिस प्रशासन के द्वारा सूचना दी गई वही कुछ दूरी पर सड़क किनारे मृतक की बाइक पुलिस प्रशासन को मिली जिसका नंबर यूं पी 34बी पी 6611 देखा गया सूचना मिलते ही परिवार जन में कोहराम मच गया मृतक के बड़े भाई राजू के द्वारा बताया गया की मृतक गुफरान 35 स्मैक और इंजेक्शन के नशे का आदी था एक माह पूर्व इलाज करवाकर घर लाया गया था गुफरान का मूल निवास मोहल्ला बीबीपुर थाना व पोस्ट महमूदाबाद जिला सीतापुर पुलिस द्वारा पुष्टि की गई पुलिस प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय बाराबंकी पी एम के लिए भेज दिया पीएम रिपोर्ट आने के बाद बताया जा सकेगा की गुफरान की कैसे हुई मौत।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.