Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सात दिनों से गायब दो किशोरियों का नही चला पता. पुलिस के हाथ खाली. सदमे में परिवार

1 min read

संवाददाता-डॉ सुरेश चन्द्र

फतेहपुर, बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र के सरदार नगर गांव में एक सप्ताह पहले दो किशोरियां संदेहास्पद परिस्थितियों में देर रात अचानक घरों से गायब होने का मामला सामने आया है। गायब होने वाली दोनों किशोरी नाबालिक हैं। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। शनिवार को किशोरी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरदारगंज मजरे गोपालपुर का है। जहां पर स्थानीय निवासी राजू की 14 वर्षीय बहन भूरी तथा गांव के ही मयाराम की पुत्री रूही 13 वर्ष, 28 जुलाई की रात करीब 12बजे रहस्यमय परिस्थितियों में अपने अपने घरों से गायब हो गई। जानकारी होते ही घर वालों ने इनकी खोज शुरू की। कई जगह जानकारी लेने के बावजूद भी दोनों का कोई सुराग नही लगा। तहरीर में राजू ने बताया कि इसी दौरान एक अगस्त को सुबह छह बजे एक अपरिचित नंबर से उसके पास फोन आया था। काल पर लापता किशोरियों ने बात भी की थी आवाज से लग रहा था दोनों डरी, सहमी हुई थी वह कहां पर हैं इसकी जानकारी नहीं दे पाई। जिसको लेकर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है। इसी के बाद 3 अगस्त को राजू ने मामले की तहरीर कोतवाली में देकर किशोरियों की बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संबंध में कोतवाल डी.के सिंह ने बताया, कि भाई की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। अज्ञात नंबर कॉल करने वाले का पता किया जा रहा है और किशोरियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है जल्द ही इस संवेदनशील मामले को हल कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.