Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सर्पदंश होने पर तत्काल ले जाएं अस्पताल, घर पर झाड-फूंक के चक्कर में न पड़ें- जिलाधिकारी

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।सांप काटने की घटना होने पर तुरन्त क्या करें के बारे में बताते हुए जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि काटे गये जगह को साबून व पानी से धोएं। दांत के निशान की जांच करें, कही जहरीले सर्प के काटने का दो दंत का निशान तो नही ?। काटे हुए अंग को हृदय के लेवल से नीचे रखे, सर्पदंश वाले अंग को स्थिर (फिक्स) करें। बैंडेज घाव पर और उसके ऊपर लगायें। घायल व्यक्ति को सान्त्वना दें, घबराहट से हृदय गति तेज चलने से रक्त संचरण तेज हो जायेगा और जहर सारे शरीर में जल्द फैल जयेगा। इसलिए सर्पदंश के पीड़ित व्यक्ति को तुरंत निकटतम सीएचसी या जिला अस्पताल ले जाएं और यदि जहरीले सर्प ने काटा है तो एन्टी स्नैक वेनम का इजेक्शन डाक्टर से लगवाएं। कभी भी सर्पदंश के पीड़ित व्यक्ति का उपचार घर न करें और झाड़फूंक के चक्कर में न पड़े, इससके पीड़ित व्यक्ति का जीवन संकट में पड़ सकता है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.