जल जमाव से शिक्षक,विद्यार्थी और ग्रामीण परेशान
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)उतरौला डुमरिया गंज मुख्य मार्ग से पिपराराम से हरकिशना, नगरिया मंसूरजोत, बढ़नी जाने वाले सड़क पर जरा सा बरसात होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है। जिससे विद्यालय आने जाने वाले बच्चों, शिक्षकों एवं ग्राम वासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सड़क पर जल जमाव से ग्रामीणों में आक्रोश है। पिपराराम से हरकिशना, नगरिया, मंसूरजोत की तरफ पाथमिक विद्यालय में पढ़ाने जाने वाले शिक्षकों जितेन्द्र श्रीवास्तव, अरुण शुक्ल, असफाक खान, अभिषेक गुप्ता, हरिशंकर, अफरोज खान, राजेश गोविल आदि ने बताया कि जरा सा बरसात होते ही सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा हो जाता है जो महीनो तक जमा रहता है जिससे हम शिक्षकों को विद्यालय जाने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासी राकेश निषाद, विनोद उपाध्याय, बब्लू उपाध्याय, गोमती देवी, दिलीप कुमार, शिवपाती, राम दुलारे, मीना देवी आदि ने सड़क को पुनः बना कर जल भराव से निजात दिलाने की मांग की है।