काकोरी ट्रेन एक्शन’’ शताब्दी समारोह पर किया गया पौधरोपण
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो श्रावस्ती
श्रावस्ती।प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में ’’काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’’ के अवसर पर जनपद में भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हरिहरपुररानी के निकट पौधरोपण किया तथा लोगों को पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया। इस दौरान अध्यक्ष ने आम, विधायक ने आम, जिलाध्यक्ष ने हरसिंगार, जिलाधिकारी ने गुलमोहर का पौधरोपण किया। उन्होने कहा कि पौधरोपण से ही पर्यावरण के गिरते स्तर को रोका जा सकता है। इसलिए सभी लोग अधिक से अधिक पौधरोपण कर पृथ्वी के वातावरण को संतुलित बनाये रखने में अपनी महती भूमिका निभायें।इस अवसर पर डिप्टी कमाण्डेंट निरूपेश कुमार, आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।