पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सादुल्लाहनगर(बलरामपुर)पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वाँछित,वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10.08.2024 को प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 100/2024 धारा 64 /75(1)(i)/308 (4)/351(3)/352 BNS व 66E IT Act बनाम इरशाद अली पुत्र फरीद अली निवासी मनुवागढ़ पूरेगुलजारपुर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।