बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्राओं को किया गया स्मार्टफोन,टैबलेट का वितरण
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार(बलरामपुर) रविवार को नेशनल महिला महाविद्यालय रेहरा बाजार में बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द युवा शशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्टफोन,टैबलेट का वितरण किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सोनम राठौर व विशिष्ट अतिथि रघुनाथ सिंह रहे जिनके हाँथो से मौजूद छात्राओं को स्मार्टफोन,टैबलेट का वितरण किया गया जिसे पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।उक्त कार्यक्रम में रेहरा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक हीरा लाल,राजकुमार रावत,महिला आरक्षी सुधा,सोनम व दीवान झिनकू यादव के हाथों से भी छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।इस दौरान महाविद्यालय के नोडल अधिकारी विनोद कुमार शर्मा,बड़े बाबू मनोज चतुर्वेदी सहित प्रवीण सिंह,नीलम तिवारी,अनीता तिवारी,रीना चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।