सात दिवसीय प्रशिक्षण हेतु कृषकों के दल को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना के अंतर्गत कृषकों को नवीनतम कृषि तकनीकी, प्रौद्योगिकी के बारे में ज्ञानवर्धन तथा कृषि कार्य दक्षता उन्नयन के उद्देश्य से 45 कृषकों के दल को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड में 07 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।उन्होंने नवीनतम कृषि तकनीकी के प्रशिक्षण के लिए जा रहे कृषकों से कहा की सभी नवीनतम तकनीकी से अच्छी तरह से भिज्ञ होते हुए फसल उत्पादन बढ़ाने में आगे आए एवं अन्य लोगो भी तकनीकी की जानकारी प्रदान करे।इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि नरेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।