विकास खण्ड स्तरीय खरीफ कृषि निवेश मेला-2024 का विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने किया शुभारंभ
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
कृषकों को कृषि तकनीकी के बारे में किया गया जागरूक
विधायक ने कृषकों को वितरित किया निशुल्क मिलेट्स मिनी बीजकिट
बलरामपुर।कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में विकास खण्ड स्तरीय खरीफ कृषि निवेश मेला-2024 विकास खण्ड सभागार बलरामपुर में आयोजित किया गया। मेले का शुभारम्भ विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर नरेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक, अनूप सिंह खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री श्याम बहादुर, सहायक विकास अधिकारी कृषि चन्द्रेश कुमार, मुलायम सिंह ए०टी०एम०, शिवमूर्ति वर्मा बी०टी०एम० व विकास खण्ड के समस्त कार्मिक के साथ विकास खण्ड के कृषक साहिब पुत्र सेवक ग्राम जबदही, फजल मोहम्मद पुत्र मुराद मोहम्मद ग्राम नरायनपुर, मंशा राम पुत्र स्वामी दयाल ग्राम जुडावनगांव आदि अन्य प्रगतिशील कृषक उपस्थित हुए। मेले का संचालन मुलायम सिंह ए०टी०एम० द्वारा किया गया। सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, बलरामपुर द्वारा विधायक बलरामपुर को बुके देकर स्वागत किया गया इसके उपरान्त कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी जिसमें मुख्यतः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पी०एम० कुसुम-सोलर पम्प योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। माननीय विधायक जी तुलसीपुर के द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के लाभार्थी जिसमें बखारी के कृषक श्याम भवन तिवारी पुत्र राम नरेश तिवारी ग्राम टेंगनिहा मानकोट, पावर स्प्रे के लाभार्थी राघव राम पुत्र केशवर राम ग्राम-बफांवा को मौके पर ही उक्त सामग्री वितरित की गयी। इसी प्रकार अलखराम पुत्र लल्लन ग्राम पयागपुर, हनुमान पुत्र राम दास ग्राम-पयागपुर, गुलजारी लाल पुत्र धनश्याम ग्राम जबदही, राम सागर पुत्र सुकई ग्राम देवरियारानी जोत को मिलेट्स योजना अन्तर्गत निःशुल्क मिनीकिट विधायक द्वारा कृषकों में वितरित किया गया। इसके साथ ही विधायक द्वारा मेले में उपस्थित कृषक विनोद कुमार मिश्रा पुत्र गिरवर प्रसाद ग्राम रघवापुर, मुने प्रसाद पुत्र केशवराम ग्राम रघवापुर, बम भोला पुत्र बेचई ग्राम रघवापुर, हजारी प्रसाद पुत्र राम फेरन ग्राम रघवापुर चेतराम पुत्र कल्ल ग्राम जबदही, सत्यदेव तिवारी पुत्र राम चन्द तिवारी ग्राम जबदही को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। ग्लोबल न्यू एनर्जी एण्ड टेक्नोलॉजी के मैनेजिंग पार्टनर अभितोष अस्थाना एवं धीरेन्द्र सिंह उपस्थिति हुए।ग्लोबल न्यू एनर्जी एण्ड टेक्नोलॉजी के द्वारा अन्नदाता लॉजिस्टिक्स इंडिया प्राइवेट लि० एवं अमाया इन्फोटेक और ग्लोबल आई०टी० एग्रीटेक के साथ मिलकर नवोन्वेषी समाधानों को ऐप के बारे में बताया गया। मौके पर किसानों के लिए डिजिटल फसल सलाहकार सेवाओं और कृषि में ड्रोन के उपयोग के बारे में बताया गया एवं ड्रोन का संजीव प्रसारण भी विधायक एवं कृषकों के समक्ष किया गया । इसके उपरान्त कम्पनी के प्रतिनिध द्वारा सेट-टू-फार्म एप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है जिसमें बताया गया कि उक्त एप 15 भाषाओं के माध्यम से अपनी सेवायें कृषकों को दे रहा है। एप के माध्यम से कृषक भाई को खेती किसानी में मृदा स्वास्थ्य, सिंचाई आवश्यकता, कीट रोकथाम निदान एवं कारण, मौसम पूर्वानुमान आदि की जानकारी दी जायेगी एवं ऐप व खेती किसानी से सम्बन्धित किसी भी जानकारी व समस्या के निदान के लिए किसान भाई टोल फ्री नम्बर-9044333100 से निराकरण प्राप्त कर सकते है। वर्तमान समय में ऐप की समस्त सेवाये निःशुल्क दी जा रही है। उक्त ऐप का उद्देश्य फसल की पैदावार बढाना एवं लागत कम करना और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढावा देना है। कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि भविष्य में जनपद बलरामपुर के समस्त विकास खण्डों में ड्रोन एवं ऐप की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। ड्रोन की उपलब्धता 400 से 500 रूपये प्रति एकड की दर के मूल्य पर किराये पर किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा। इस पर उप कृषि निदेशक, बलरामपुर द्वारा ऐप एवं ड्रोन के माध्यम से अपनी खेती किसानी के कार्यों में सहयोग लेने की अपील की गयी जिससे किसानों की आय में वृद्धि व कृषि लागत में कमी हो सके। इसके उपरान्त मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर द्वारा विकास विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 तक तिरंगा यात्रा के बारे में भी विस्तृत रूप से किसानों को बताया गया। अन्त में मेले प्रतिभाग करने वाले समस्त किसानों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मेले का समापन किया गया।