पुलिस टीम ने 02 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
पचपेड़वा(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार जनपद बलरामपुर व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13.08.2024 को थाना स्थानीय पुलिस टीम के द्वारा न्यायालय एन0जी0एन तुलसीपुर जिला बलरामपुर वारण्ट मामला संख्या क्रमश: 641/23/18 धारा 323/504 , वारण्ट मामला संख्या 641/23/18 धारा 323/504 से सम्बन्धित वारण्टी गौरीशंकर उर्फ बालू पुत्र मोलहू निवासी करहिया थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर,वारण्टी रफीउल्ला पुत्र कुतबुल्ला निवासी औरहवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय एन0जी0एन तुलसीपुर जिला बलरामपुर रवाना किया गया।