पुलिस टीम ने पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
महाराजगंज (बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश कुमार तिवारी थाना महाराजगंज तराई के नेतृत्व में आज दिनांक 14.08.2024 को उप निरीक्षक अजय कुमार गिरी, प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, प्रभारी उप निरीक्षक विष्णुपति त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, कांस्टेबल कन्हैया लाल यादव, कास्टेबल भरत सिंह की टीम द्वारा मु0अ0सं0 96/2024 धारा 325 बीएनएस, 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में दिनांक 10/11.07.2024 को ग्राम मुजहनी के पास एक पिकअप, जिसका नम्बर BR22GC2497 , चेसिस नं0 MAIZN2TTKPID42733 इंजन नं0 TTPID18627 जिस पर 05 अदद गोवंश (02 मृतक व 3 जिन्दा) बरामद हुए थे जिससे संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त राम गोपाल वर्मा उर्फ बड्डे पुत्र रामधीरजर वर्मा निवासी ठाकुरपुर मुसहवा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर हाल पता ग्राम पचपेड़वा गुगौली कला थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को सेमरी चौराहा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।