Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

घिसई राम कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

1 min read

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 49;

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

केशव नगर(गोण्डा)- शिक्षा क्षेत्र बभनजोत में स्थापित घिसई राम कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय में 78 वां वर्षगांठ दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि वेद प्रकाश वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी गई। इसके उपरांत छात्र, छात्राओं द्वारा राष्टगान गाते हुए अनेको सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।अख़्तर अली ने बच्चों को बताया पूरे भारतवासी आजादी का 78 वा वर्षगाँठ बड़े ही धूम-धाम से मना रहे हैं। 15 अगस्त का दिन खुशी के साथ-साथ उस बलिदान की भी याद दिलाता हैं जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।आज का दिन हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और किसी त्योहार से कम नहीं। यह वह दिन है जब देश को अंग्रेजों के अत्याचारों से आजादी मिली थी और एक नए भारत का जन्म हुआ था। 15 अगस्त, 1947 में ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी जिसकी याद में हर साल 15 अगस्त को ही आजादी का यह त्योहार मनाया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं के हौसले को अफजाई करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक/ अध्यापिकाएं चन्द्रभान वर्मा,सत्य राम वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, चंद्रभान वर्मा, दिनेश कुमार पांडेय, अवध नारायण वर्मा,राम चरित्र वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, सुरेश चन्द्र वर्मा, अजय जायसवाल,सुधा शुक्ला, अनीता देवी, रेनू वर्मा, नीलम राजभर, रंजू , मनीषा निषाद,भीम सिंह यादव, मायाराम , शिव पूजन समेत काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.