Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

शाहपुर तप्पा बांक में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

1 min read

रिपोर्ट -सुहेल खान

बलरामपुर ।78 वे स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद सहित नगर स्थित सरकारी कार्यालय, गैर सरकारी कार्यालय, सदर तहसील सहित विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में झंडा रोहण किया गया इस दौरान उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर झंडे को सलामी दी। इसी क्रम में उतरौला तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा शाहपुर तप्पा बांक प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार प्रजापति ने झंडा रोहण किया प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार प्रजापति ने कहा कि तिरंगा झंडा भारत के आन बान शान का प्रतीक है। इसकी रक्षा हम अपने प्राणों की आहुति देकर करेंगे। प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार प्रजापति ने कहा कि क्रांतिकारी वीर सपूतो की देन है।प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार प्रजापति ने कहा कि भारतीय तिरंगा हम लोगों की पहचान है। इसके शान की रक्षा हम अपने प्राणों की आहुति देकर रक्षा करेंगे। प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार प्रजापति ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान को कभी भुुलाया नहीं जा सकता है। आज उन्हीं की देन है कि हम स्वतंत्र भारत में जीवन यापन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्राइमरी स्कूल के परिसर में झंडारोहण किया गया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। सहयोग दल विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है। तिरंगा झंडा की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। देश हित में सभी लोग संगठित होकर कार्य करें। इसके अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल रहा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोशन लाल तथा सहयोगी गंगाराम सिंह रामदेव वर्मा इरशाद खान मनीराम राजभर इरशाद खान जुनैद खान मांगू प्रसाद पुजारी राजकुमार निषाद सतीश कुमार चौधरी राकेश गुप्ता भोलाराम वर्मा राजकुमार प्रजापति बसंत लाल प्रजापति विनोद कुमार निषाद
भंडारी जायसवाल अजय जायसवाल संजय कोटेदार बहाऊ भाई दुखहरण भारती तिलकराम चौधरी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.