जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व विधायक सदर द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 15.08.2024 को जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार व विधायक सदर पल्टूराम के द्वारा लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने व राष्ट्र के हर घर में राष्ट्रध्वज फहराने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद के कलेक्ट्रेट बलरामपुर से तहसील सदर तक हाथों में तिरंगा लेकर सार्वजनिक मार्गों भीड़भाड़ वाले स्थानों बाजारों में पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गयी।इस अवसर पर मु्ख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, एस0डी0एम0 सदर व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।