Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

स्वतंत्रता दिवस पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम

1 min read

संवाददाता – आर के नारद

मनकापुर (गोंडा) स्वतंत्रता दिवस पर कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश गीत, राष्ट्र गीत, एकांकी, परहसन के साथ-साथ मनमोहक नृत्य का दृश्य बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया, बच्चों ने देशभक्ति गीतों से लोगों में जोश और उमंग भर दिया, नन्हे मुन्हों की प्रस्तुतियों पर लोग जबरदस्त तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे नन्हे मुन्हे बच्चों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया, उनके कार्यकर्मों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उपस्थित रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सभासद वैभव सिंह कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह अंत तक बढ़ाते रहे, कार्यक्रम में सभासद गोपी होंडा, ग्राम प्रधान केदारनाथ सोनी, प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल, रतेंद्र शुक्ला, अखिलेश चौबे, सतीश चौधरी, पुनीत कुमार, रविंद्र यादव, मीनाक्षी सिंह, लालता प्रसाद, ममता सिंह, सावित्री आंगनबाड़ी सहायका इसके साथ ही कार्यक्रम के बच्चे शुभी, ममता, मनीषा, अंतिमा, खुशी, मुस्कान, राकेश, आर्यन, मानवी ,माही, अंशिका, खुशी शर्मा, रिया, प्रिया, रोशनी, अंजलि, बबिता, सार्थक, अभिषेक, शुभम, गजानन, रोशनी पाल तथा अन्य बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का निर्देशन पूजा मनमोहिनी ने किया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.