अठहत्तर मीटर लम्बे तिरंगे के साथ निकाली गई यात्रा,उमड़ा जनसैलाब
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
कर्नलगंज,गोण्डा। कर्नलगंज नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शमीम अहमद अच्छन की अगुवाई में निकाली गई। इसमें नगर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ ही भारी संख्या में लोग शामिल हुए।स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अलखिदमत यूथ फाउंडेशन व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शमीम अहमद उर्फ अच्छन की अगुवाई में तहसील गेट से 78 मीटर लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। जिसे एसडीएम भारत भार्गव व पूर्व नपाप अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा कर्नलगंज के बस स्टॉप चौराहा से लारी रोड, कसगरान चौराहा, गाड़ी बाजार होते हुए चौक घंटाघर पहुंची जहां सभा का आयोजन हुआ।जिसमें देश की आजादी के लिए जान की बाजी लगाने वाले देश के सच्चे सपूतों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक श्री धर पाठक अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे। इस मौके पर अलखिदमत यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना अकील कुरैशी, फहीम अहमद उर्फ पप्पू जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोंडा,मोहम्मद साबिर वार्ड मेम्बर, नजीर इंडियन,मुजीब सिद्दीकी, अब्दुल गफ्फार ठेकेदार,गणेश कुमार पाण्डेय,हेतराम मौर्य, हाजी हारून, जमील राइनी, मो.इरफान वार्ड मेम्बर, हाजी वसीम, मो. आरिफ, आवेश राइनी, इसरारुल हक लल्लू मियाँ, गुड्डू सिद्दीकी व अहमद रजा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।