बकरी चराने गये बालक की तालाब में डूबने की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
परसपुर, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर कला के भानपुरवा में बुधवार को बच्चों के साथ बकरी चराने गए बारह वर्षीय प्रेमचंद उर्फ गोलू पासी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना से परिवारीजनों में कोहराम मच गया।मिली जानकारी के मुताबिक गांव के अंगनू पासवान का बारह वर्षीय किशोर प्रेमचंद पासी बच्चों के साथ गांव के समीप तालाब के किनारे बकरी चराने गया था। वहीं बच्चों के साथ वह पानी में खेलने लग गया। तभी उसका पैर गहरे पानी में चला गया। साथ के बच्चे उसे डूबता देख गांव की तरफ दौड़े और परिवारजनों को बताया। परिवार व गांव के लोगों के तालाब पर पहुंचने से पहले डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से उसका शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिवारीजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि जानकारी होने पर पुलिस कर्मियों को भेजा गया है,विधिक कार्यवाही की जा रही है।