पुलिस टीम ने 04 नफर वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों,वारण्टियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिह थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 17.08.2024 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा मामला सं0 234/21/19 से सम्बन्धित वारंटी मोहर्रम अली पुत्र महमूद अली निवासी निवासी मोहल्ला नौशहरा थाना कोतवाली नगर जिला बलरामपुर व कमरुन्निशा पुत्री मोहर्रम अली निवासी मोहल्ला नौशहरा थाना कोतवाली नगर जिला बलरामपुर, अ0सं0 34/20 से सम्बन्धित वारण्टी- बब्लू पुत्र मो0 अहमद निवासी अलीजान पुरवा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर व अ0सं0 25/20 से सम्बन्धित वारंटी मो0 इरफान पुत्र अफसर अली निवासी गदुरहवा दक्षिणी थाना कोतवाली नगर बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।